रणजी ट्रॉफी में आखिरी लीग मुकाबला खेल रही टीम उत्तराखंड को जीत के लिए 270 रनों की दरकार है। महाराष्ट्र ने पहली पारी में 207 रन बनाये जिसके जवाब में उत्तराखंड ने कमल कन्याल के शतक की बदौलत 251 रन बनाकर 44 रनों की बढ़त बनाई।
इसके बाद महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 313 रन बनाकर 269 रनों की कुल बढ़त हासिल की। जीत के लिए 270 का पीछा करने उत्तरी टीम उत्तराखंड के पास आखिरी दिन इस मुकाबले को जीतने का पूरा मौका है, ताजा समाचार मिलने तक उत्तराखंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए मात्र 128 रनों की दरकार है।
पहली पारी में शतक ठोकने वाले सलामी बल्लेबाज कमल कन्याल ने एक बार फिर टीम उत्तराखंड की उम्मीद को बनाये रखा है। दूसरी पारी में भी उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और नाबाद 57 रन बनाकर कप्तान तन्मय श्रीवास्तव (12 रन) के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।
उत्तराखंड ने अपना पहला विकेट चार रन पर ही गंवा दिया था, वैभव भट्ट बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद कमल कन्याल और दिक्षांशु नेगी के बीच दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। दीक्षाँशु नेगी 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मयंक मिश्रा ने 21 रनों का योगदान दिया।
बता दें कि पिछले साल प्लेट ग्रुप में शानदार खेल से प्रभावित करने वाली टीम उत्तराखंड ने इस साल ग्रुप सी में निराशाजनक प्रदशर्न किया है। कई बड़े खिलाड़ियों को इसकी सजा भी मिल चुकी है, खराब फॉर्म के चलते उन्मुक्त चंद, करणवीर और अवनीश सुधा जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस सीजन उत्तराखंड ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से एक में भी जीत हासिल नहीं की है, 6 मैचों में करारी हार मिली और दो मैच बिना परिणाम के रहे। ग्रुप सी में 2 अंकों के साथ उत्तराखंड अंतिम पायदान पर है।
')}