आगामी 23 फरवरी को श्री फाउंडेशन एवं नेशनल एंटी करप्शन कमिटी ऑफ़ इंडिया के माध्यम से गरीबों को कपड़े बांटने का एक मेगा कैंप लगाया जा रहा है। ऋषिकेश, हरिद्वार व डोईवाला में कुछ गरीब बस्तियां हैं, फाउंडेशन से जुड़े डॉ.चमोली ने बताया कि 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से ऋषिकेश से कैंप शुरु किया जायेगा।
उत्तराखंड में ठण्ड अभी भी मुसीबत बनी हुई है, वैसे डॉ.चमोली गरीबों को कपड़े बांटते ही रहते है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर रखा गया है। उन्होंने आम जनमानस को भी इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि जिसके घर पर पुराने कपडे पड़े है जो किसी काम के नहीं है उनको हमें दे सकते है शायद किसी के काम आ जाये और उनकी ठण्ड बच सके। डॉ.चमोली का फ़ोन न. 7300840010 पर कॉल या अपना मैसेज भेज सकते है।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं या उनकी टीम का कोई भी सदस्य आपके पास आ कर कपडे लेगा। आपके पड़े बेकार कपडे जो आपके किसी काम के नहीं है, उन्हें देकर आप किसी को ठण्ड से बचा सकते है। डॉ.चमोली गरीब, बेसहारा लोगो की निश्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे है।
डॉ.चमोली ने आगे बताया कि संसार में कौन अपना और कौन पराया है, यह हमारी सोच पर निर्भर करता है। यह बात याद रखनी चाहिए कि लोग अपने सद् व्यवहार से परायों को भी अपना बना देते है। यह बात याद रखनी चाहिए की परिवार, समाज और सारी दुनिया आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना से ही चल रही है। कष्ट और संकट किसी पे भी आ सकते हैं ऐसे समय सहायता की जरूरत होती है। सहायता मिल जाने से संकट दूर हो जाते है और कष्ट से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए जीवन में सहायता या मदद का महत्त्वपूर्ण स्थान है।
')}