देहरादून: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों जीत हुई है। राज्य सरकार को आखिर झुकना पड़ा। प्रदेश सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर पूर्व की व्यवस्था को लागू कर दिया है, इसके साथ कर्मचारियों ने अपना आंदोलन भी वापस ले लिया है। दो मार्च से उत्तराखंड के डेढ लाख कर्मचारी आंदोलनरत थे। सरकार ने प्रमोशन में पूर्व की व्यवस्था 2012 को लागू करने का फैसला लिया है। इसका जल्द ही शासनादेश जारी किया जाएगा, इसे जनरल ओबीसी कर्मचारियों की बड़ी जीत के रुप में देखा जा रहा है। सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है। बता दें कि जनरल ओबीसी संगठन कर्मचारी प्रमोशन पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर दो हफ्ते से ज्यादा समय से बेमियादी हड़ताल पर थे। आज मुख्य सचिव और कर्मचारी नेताओं के बीच हुई वार्ता में उनकी मांगों पर सहमति बनी।
आखिर सरकार को झुकना पड़ा, प्रमोशन पर लगी रोक हटी

Leave a Comment
Leave a Comment