रुद्रप्रयाग: पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक भारत में 271 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं, रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने गढ़वाली में वीडियो जारी कर जिले और प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस पर सन्देश दिया है।
डीएम मंगेश घिल्डियाल के कोरोना से बचने के लिए लोगों को अगले 14-15 दिन घरों में ही रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़ अभी भी दिख रही है जो कि बहुत दुखद बात है। उन्होंने बताया कि हमें डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। हम तैयार है जिले में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं लेकिन लोग इस तरह से जागरूकता दिखाएं कि हमें उन व्यवस्थाओं के इस्तेमाल की आवश्यकता ही न पड़े। वीडियो में देखिए उन्होंने अपने सन्देश में आगे क्या कहा-