लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर पुलिस जवान मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी कर रहे है वहीं, अस्पताल में भर्ती जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर उनका जीवन भी बचाने का कार्य भी पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं। बागेश्वर में शनिवार को अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला को रक्त की जरूरत पड़ी। जिस पर महिला SI निशा पांडे ने समय पर पहुंचकर रक्त दान किया, जिसके बाद महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है।
महिला के परिजनों ने निशा के प्रति आभार जताया है, महिला SI निशा पांडे ने पुलिस के इस नेक कार्य की स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी सराहना जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वाॅरियर के रूप में पुलिस की भूमिका शानदार रही है वहीं, समाजसेवा के रूप में उनकी दोहरी भूमिका भी देखने को मिल रही है। बता दें कि दो-तीन दिन पहले बागेश्वर में ही एसओजी इंचार्ज कुंदन सिंह रौतेला और आरक्षी गिरीश बिजोली ने एक-एक यूनिट रक्त देकर दो मरीजों की जान बचाई थी।