मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने जो निर्देश दिये हैं, उनका पालन किया जाए।
उन्होंने बताया कि एक दो दिन में आगे के लिए लॉकडाउन के संबंध में केन्द्र से गाइडलाइन आ जाएगी। इसकी अनुपालना सुनिश्चित करनी है। आरोग्य सेतु मोबाईल एप की उपयोगिता को देखते हुए इसे डाउनलोड करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से लङने के लिए सामाजिक और फोकस्ड प्रयास करने हैं।
यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार न हो। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। आवश्यकता होने पर टेस्टिंग लेब बढाने का प्रयास किया जाए। यह भी देखा जाए कि कहीं भी आवश्यक वस्तुओं का संग्रहण और कालाबाजारी न हो। उत्तराखंड में अभी तक कोरोना से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जबकि 5 लोग ठीक हो चुके हैं। आगे भी हमें देखना है कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की समुचित देखभाल हो।
बता दें कि मुख्यमंत्री 30 अप्रेल तक देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष में केंद्र से मांग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यद्यपि उत्तराखंड में हम कुछ हद तक इस को रोक पाने में सफल हुए हैं, हमारे कुछ राज्य इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसलिए मैं नहीं सोचता कि अभी लॉकडाउन खत्म करने का समय है। हमें लोगों की सुरक्षा के लिए इसे आगे बढ़ाना होगा।
')}