उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पेपर लॉकडाउन के बाद होंगे बोर्ड परीक्षाओं में उन्हीं विषयों की परीक्षा कराई जाएगी, जो प्रतियोगी परीक्षा और ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए अनिवार्य हैं अतः अब गणित और विज्ञान की परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अन्य पेपर को रद्द किया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इंटर मीडिएट में संस्कृत, उर्दू, पंजाबी जीव विज्ञान, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी पांचवां प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए) कृषि रसायन विज्ञान, दशम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए ) भूगोल और भूगर्भ विज्ञान के पेपर होने बाकी थे जबकि हाईस्कूल में गणित, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, संस्कृत के पेपर होने बाकी थे। लॉकडाउन की वजह से राज्य सरकार ने 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
अब शासन ने उत्तराखंड बोर्ड की नॉन कोर (जैसे भाषा कला आदि विषयों) के पेपर रद्द करने कोर विषयों (जैसे विज्ञान गणित आदि विषयों) के पेपर लॉकडाउन खुलने के बाद कराने का निर्णय लिया है। वहीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं पूरी तरह स्थगित करने का फैसला लिया गया है। पूर्व टेस्ट के आधार पर ही बच्चों को पास किया जाएगा। यदि कोई बच्चा फेल हो रहा है और वह परीक्षा के लिए क्लेम करता है तो उसको दो महीने बाद अलग से परीक्षा का मौका दिया जाएगा।
शिक्षामंत्री अरविन्द पांडये ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के लिए छात्रों का हित सबसे पहले है। छात्रों को कोरोना से भी सुरक्षित रखना है और उनके भविष्य पर भी आंच नहीं आने देनी है। इसलिए यह व्यवस्था की जा रही है। शिक्षामंत्री ने इस मामले में शिक्षा सचिव को इस बाबत कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं, शिक्षा सचिव मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी कर सकते हैं।
')}