कुछ दिन से उत्तराखंड की पुलिस अमेरिकन पुलिस के वेश-भूषा में दिखाई देने लगे हैं । गोरतलब है की कुछ दिन पहले ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कड़ी धूप से बचाने के लिए विशेष पी कैप दी गई थी, जो कि अमेरिकन पैटर्न की थी । साथ ही उन्हें साजों समान भी अमेरिकन पुलिस की तरह ही दिये गये थे ।
सूत्रों के मुताबिक गर्मियों में कड़ी धूप में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों को टोपी से काफी दिक्कत होती थी । लेकिन मजबूरन उन्हें टोपी पहननी पड़ती थी। इसलिए गर्मी से बचने के लिए खास टोपी अमेरिका से मगाई गई हैं । टोपियां निशुल्क दी जा रहीं है, इन टोपी को लेकर पुलिसकर्मियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि ये काफी आरामदायक है और हल्की है। जिसे पहनने में किसी भी जवान को दिक्कत नहीं होती है।
पूर्व में यह भी देखने को मिला है कि कुछ पुलिसकर्मी पुरानी टोपी से होने वाली परेशानी के मद्देनजर उसे कई बार उतार देते थे, लेकिन अब हल्की और आरामदायक टोपी मिलने के बाद ऐसा भी नहीं होगा। साथ ही यह डिजाइनर टोपी पुलिसकर्मियों को आकर्षक लुक भी दे रही है। जिस कारण वे इसे खासा पसंद कर रहे हैं।
')}