उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के शुरू होने को लेकर देशभर में चर्चा है, इस बीच खबर है कि परिवहन विभाग चारधाम यात्रा के लिए तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को नवनियुक्त परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने वरिष्ठ परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक की और संभावित यात्रा पर चर्चा करने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा रूट के सभी परिवहन अधिकारियों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा को अपने स्तर पर हर तैयारी को अंतिम रूप से जल्द से जल्द दे दिया जाए। बता दें कि सरकार ने आठ जून के बाद यात्रा को शुरू करने के संकेत दिए हैं। कोरोना के लिए लागू स्वास्थ्य मानकों के अनुसार यात्रा को सीमित रूप में शुरू किया जा सकता है।
उधर तीर्थ पुरोहित यात्रा शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं, सरकार का कहना है कि तीर्थ पुरोहितों के साथ बात करके यात्रा शुरू की जाएगी, सबसे पहले यात्रा को कैसे सुरक्षित बनाया जाय उसपर अधिकारी काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा होमवर्क होने के बाद ही सरकार चार-धाम यात्रा शुरू करने पर निर्णय लेगी।