जनपद नैनीताल में कोविड 19 संक्रमित व्यक्तियों मे निरंतर बढोत्तरी होने उनकी जांच मे गति लाने हेतु निदेशक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान मुक्तेश्वर को उनके संस्थान लैब में उपलब्ध मशीनों से कोविड 19 के सैम्पल जांच प्रारम्भ करने को पत्र लिखा था, जिस पर निदेशक आईवीआरआई मुक्तेश्वर ने आईसीएआर कृषि भवन नई दिल्ली में पशु स्वास्थ्य मुख्य वैज्ञानिक से अनुमति मांगी थी।
मुख्य वैज्ञानिक डा0 ज्योति मिश्री द्वारा आईवीआरआई मे आईसीएमआर के निर्देशों के तहत लैबोरेट्री गाइडलाइन के अन्तर्गत कोविड-19 टैस्ट करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
जिलाधिकारी बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में एसटीएच में कोविड-19 जांच लैब संचालित है जिसमे पूरे कुमाऊं के कोविड सैम्पल जांच हो रही है अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान मुक्तेश्वर मे उपलब्ध दो मशीनों से भी कोरोना सैम्पल जांच होने से कोविड 19 संदिग्धों की सैम्पल जांच प्रकिया मे अपेक्षित गति आयेगी।
उन्होने आईवीआरआई मुक्तेश्वर मे मशीनों का कोविड 19 के सैम्पल परीक्षण हेतुु व संस्थान में उपलब्ध संसाधन के अतिरिक्त उपकरण, अन्य आवश्यकताओं का आंकलन तथा मशीनों के सुचारू संचालन की स्थिति जांच करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी व प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज (अथवा नामित प्रतिनिधि) को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र कोरोना सैम्पल जांच कार्य प्रारम्भ किया जा सके।
रैबार उत्तराखंड के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें