उत्तराखंड में अनलॉक-02 के तहत मिली छूट एक बार फिर लॉकडाउन की वजह बन सकती है। शादी-पार्टियों की वजह से अब कोरोना बम एक-एक करके फट रहे हैं। दो दिन पहले काशीपुर में 32 बाराती कोरोनावायरस संक्रमित मिले थे जिसके बाद पूरे शहर को ही लॉकडाउन करना पड़ा और अब देहरादून में भी 14 बाराती कोरोना संक्रमित मिले हैं।
दरअसल, पिछले दिनों कांवली रोड निवासी एक दूल्हा संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद अब विवाह में आए करीब 14 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, दूल्हे में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन्हे क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था, अब सभी को दून अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में शादी-पार्टियां नए कोरोना कैरियर बनकर सामने आए हैं। राज्य सरकार द्वारा जरूरी नियमों के साथ शादी-पार्टी की छूट दी गई है लेकिन अब यह राज्य के लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगा है, और कम्युनिटी में फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। गौरतलब है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे और शासन प्रशासन सिर्फ शादी की इजाजत दे रहा है मॉनिटरिंग तो न के बराबर हो रही है।
मास्क पहनना है इसलिए है बेहद जरूरी-
अगर आप घर से बाहर या शादी-पार्टी और शॉपिंग मॉल जैसे सार्वजानिक स्थानों पर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहने, देहरादून में मास्क न पहनने पर अब तक हजारों लोगों के चालान भी काटे गए हैं। शादियों में तो लोग मास्क पहनने के नियम का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना कि कोरोनावायरस जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए, फेस मास्क सबसे कारगर उपाय है, खासकर सार्वजानिक स्थानों पर जरूर पहनना होगा, राज्य सरकार ने भी लोगों के बाहर निकलने से पहले फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है।
फेस मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहन करने को मास्क प्रमोशन बताने वालों को भी बता दें कि मास्क पहनने से आप न सिर्फ खुद को बचाते हो बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी करते हो। आप लोगों को पता होना चाहिए कि अगर कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर फैलता है तो कई लोगों की जान ले सकता है। अब तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी मास्क पहन लिया है। अब तो समझ जाओ, आप भी पहन लीजिए यह प्रोमशन नहीं है एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह है, हाँ दो गज की दूरी भी जरूरी है। नमस्कार। हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।
अब फेस मास्क पहने टिहरी के इन दूल्हा-दुल्हन को भी देख लीजिए फोटो खिंचवाने के लिए मास्क नहीं उतारे, बारात में भी सिर्फ 10 लोग सम्मलित हुए, दूल्हा-दुल्हन को देखकर अन्य लोग भी पूरे समय मास्क पहने देखे गए-