अतिथि शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय जी ने मंगलवार को अहम् फैसले लिए गेस्ट टीचरों को राहत देते हुए कांट्रेक्ट पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही शिक्षा विभाग में 42 अफसरों के तबादले किए हैं।
विधानसभा भवन में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महकमे में हुए अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अतिथि शिक्षकों को राहत देने का फैसला लिया गया है। कहा कि प्रदेश के 5122 अतिथि शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि काउंसिलिंग के आधार पर इन्हें नियुक्ति दी जाएगी।
सरकार की कोशिश रहेगी कि किसी को अतिथि शिक्षक को बेरोजगार न रहने पड़े। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में 22 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नई सरकार बनने के बाद उत्तराखंड शिक्षा महकमे में यह अब तक के सबसे बड़े तबादले हैं। उन्होंने बताया कि रीएडमिशन और कौशल विकास शुल्क न लौटाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। ')}