उत्तराखंड में आज कोरोना को लेकर अच्छी खबर नहीं है, एक दिन में रिकार्ड 451 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5300 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार जिले में एक दिन 204 लोग संक्रमित हुए हैं। उधमसिंह नगर में 98, नैनीताल में 73, देहरादून में 43, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 09, पिथौरागढ़ में 05, पौड़ी और अल्मोड़ा में चार-चार लोग आज के दिन संक्रमित हुए हैं।
राज्य में कुल 57 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हुई है। हालांकि 3349 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। आज 52 लोग ठीक होकर अपने घरों तक गए हैं। हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है, आज हरिद्वार जिले में 483 रिपोर्ट नेगेटिव तो 204 पॉजिटिव केस मिले। 379 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। हरिद्वार में कुल मामलों की संख्या 981 हो गई है, जिले में 1600 से अधिक सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
उधमसिंह नगर जिले में एक दिन 98 मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों 861 पहुंच गया है। जिले में आज 529 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में 1852 सैंपल्स की रिपोर्ट का इंताजर है।