मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार शाम राम मन्दिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आवास पर अपनी पुत्री कुमारी श्रृजा रावत के साथ दिए जलाकर दीपोत्सव मनाया इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अयोध्या में किये गये राम मन्दिर शिलान्यास के साथ भारत के भविष्य की नीव रख चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 वीं सदी में इस भूमि पर प्रधानमंत्री द्वारा किये गये राम मन्दिर के शिलाल्यास से यह संदेश भी गया है कि भविष्य के भारत के प्रति प्रधानमंत्री की सोच क्या है। उन्होंने कहा कि आज देश का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है। आज देश व प्रदेश में दीपावली जैसा माहौल है, उन्होंने सबको साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम के मंदिर के साथ पौड़ी जनपद के सितोलस्यूँ पट्टी में फलस्वाड़ी के सीतासैण के पास विदाकोटी स्थान पर माता सीता ने भूसमाधि ली जगह पर सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा, उन्होंने कहा कि उसके पास ही ऋषि वाल्मीकि का उत्तराखण्ड का अकेला मन्दिर है जो माता सीता के मन्दिर की पुष्टि करता है।