मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की संस्तुति उपरान्त प्रदेश में उपनल के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों के नियत मानदेय में वृद्धि का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उपनल कार्मिको के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। इससे हजारो उपनल कर्मियों को लाभ होगा।
सरकार ने इस बार अकुशल कर्मचारी 1392 रुपये, अर्द्धकुशल के मानेदय में 1602, कुशल कर्मियों के 1778 रुपये, उच्च कुशल के में 1978 रुपये और अधिकारी श्रेणी में 5935 रुपये की बढ़ोतरी की है। अगले साल भी उपनल कर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।