उत्तराखंड में बदरीनाथ हाई-वे पर बलदौडा के पास सडक निर्माण में लगी कंपनी के नेपाली मूल के मजदूर को गुलदार ने निवाला बना दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना कल रात 11 बजे की है, बताया जा रहा कि मजदूर सड़क किनारे टिनसैड से बाहर शौच के आया था उसी वक्त गुलदार ने उसे दबोच लिया और जंगल की ओर घसीटकर ले गया। दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद सुबह वन विभाग की टीम ने जब खोजबीन की तो मजदूर का शव नदी किनारे मिला। मृतक मजदूर नैन सिह बहादुर (35वर्ष),नेपाल का निवासी था।
पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद सड़क पर काम कर रहे मजदूर दहशत में हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी है, साथ ही कंपनी के मजदूरों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है। वन क्षेत्राधिकारी धीरेश बिष्ट ने बताया कि मौके पर गुलदार के पंजों के निशान मौजूद हैं। क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना है। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है, क्षेत्र में गस्त बढ़ाने के साथ आगे की कार्यवाही की जा रही है।