16 मई की दोपहर को केदारनाथ से वासुकीताल ट्रेक पर भैरवनाथ मंदिर के पीछे की तरफ अलग-अलग स्थानों पर संबंधित टीम को सात नर कंकाल मिले। टीम में शामिल एसडीआरएफ के एसआई राम सिंह बोहरा ने बताया कि कुछ कंकाल एक ही जगह पर थे, जबकि अन्य अलग-अलग बिखरे हुए थे। जिस हाल में कंकाल मिले हैं, उससे लगता है कि ऑक्सीजन की कमी, भूख और प्यास से तब इन लोगों की मौत हुई होगी।
नरकंकालो की खोज मे निकली इस टीम को आगे ओर भी नरकंकाल मिलने की संम्भावना जताई जा रही है 2013 में आई आपदा ने घाटी में हजारों लोग गायब हो गये थे परिजनों ओर प्रशासन के तलाश के वाबजूद उनका आजतक कुछ पता नही है। ')}