चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र के चुनार गांव में भालू के आतंक से लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार, गांव में भालू ने दो साधुओं और एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना के बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। लोगों ने वन विभाग से हमलावर भालू से निजात दिलाने की मांग की है।
चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे भालुओं के हमले चिंता का विषय बने हुए हैं। जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है। भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान है। लोगों का कहना है कि वन विभाग इन घटनाओं को अभी भी हल्के में ले रही है। जबकि पूरे जोशीमठ क्षेत्र में भालुओं के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों ही क्षेत्र के तपोवन ढाक में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया था उससे पहले ब्लॉक के बड़ागांव में भालू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। यह समस्या सिर्फ जोशीमठ क्षेत्र की ही नहीं बल्कि पूरे चमोली जिले में है, पिछले दिनों थराली व देवाल विकासखंडों के कई गांवों से भालू के हमले की सूचनाएं मिली थी।