पौड़ी गढ़वाल पुलिस और चमोली पुलिस ने घरों में ज्वैलरी चुराने वाले दो शातिर भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर अपराधी जम्मू कश्मीर के हैं और हाल निवासी पंजाब के बताये जा रहे हैं। पुलिस ने कोतवाली श्रीनगर में चोरी के मुकदमे का मुख्य अभियुक्त जावेद अहमद बट्ट उर्फ मेहराजूद्दीन पुत्र स्व0 मौहम्मद रमजान को चोरी किये गये माल के साथ फरासू हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि उसके छोटे भाई शहराजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र स्व0 मौहम्मद रमजान निवासी जम्मू कश्मीर, हाल निवासी लुधियाना पंजाब को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त जावेद अहमद बट्ट ने बताया कि वो और उसका छोटा भाई श्रीनगर के होटल कोजी में रुके हुये थे 17 दिसंबर को वो पैदल चलकर रुद्रप्रयाग जाने वाली रोड़ पर निकले इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक घर के लोग बाहर निकले है। इसपर उसने अपने भाई को पहरा देने के लिए कहा और वह अन्दर गया और आलमरी तोड़कर नगदी व ज्वैलरी चोरी करके बाहर निकल गया। अभियुक्त ने बताया कि वो और उसका भाई जम्मू कश्मीर से टावर लगाने के लिए उत्तराखण्ड आये थे, वो लोग घूमकर घरो की रेकी करते थे और कम समय में चोरी करके निकल जाते थे व घटना से पूर्व मोबाईल फोन को बंद कर देते थे। बंद मोबाईल को कान पर लगाते थे जिससे लोगो को हम पर शक न हो।
इसी प्रकार उन्होंने चार महीने पहले श्रीनगर में एक घर में चोरी की थी। इस मामले में भी जावेद अहमद और उसके भाई शहराजुद्दीन द्वारा ही चोरी करना कबूल किया गया। अभियुक्त का भाई शहराजुद्दीन को चोरी के मामले में जनपद चमोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग/चमोली में भी चोरी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
अभियुक्तों के पास से एक हार, एक नथ पीले धातु की लाल सफेद रंग के मोती लगे हुये, मंगल सुत्र बड़ा वाला लाल रंग के मोती लगे हुये, मंगल सुत्र बड़ा वाला काले रंग के मोती लगे हुये, दो कंगन पीली धातु के, एक अगुठी जेन्ट्स पीली धातु की, एक अगुठी लेडिज पीली धातु की मिली है जिसकी कुल कीमत 3,80,000 रूपये आंकी गई, वहीं दूसरे मामले में एक जोड़ी पाजेब पीली धातु की, एक लावा फोन और नगद 5200 रूपये कुल कीमत करीब-16,000 की बरामदगी की गई।
पुलिस टीमः-
- 1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतुडी
- 2. व0उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमौला
- 3. उ0नि0 इन्द्रजीत राणा
- 4. उ0नि0 रफत अली
- 5. कान्स0 हरीश (सीआईयू)
- 6. कान्स0 फिरोज
- 7. कान्स0 अमरजीत
- 8. कान्स0 35 नापु0 आनन्द प्रकाश
- 9. कान्स0 87 नापु0 संजय कुमार
- 10. कान्स0 177 नापु0 मनोज भट्ट
- 11. कान्स0 78 नापु0 बृजमोहन भट्ट
- 12. कान्स0 16 नापु0 पूरण सिंह बिष्ट