गुजरात से जम्मू कश्मीर स्थानांतरण होने के बाद लीव पर घर लौटते समय राजस्थान के समीप ट्रेन के नीचे आने से उत्तराखंड निवासी एक सैनिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिन्दुखत्ता निवासी 25 वर्षीय सोनू रौतेला पोस्टिंग ट्रांसफर के बाद घर आते वक्त गत 12 दिसंबर को गुजरात के गांधीनगर के पास चलती ट्रेन से गिर गया। घायल अवस्था में उसे दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई दिनों इलाज के बाद सैनिक ने दम तोड़ दिया।
सैनिक भारतीय सेना में बंगाल इंजिनियर में सेवारत थे, उनके शहीद होने की खबर सुनते ही उनके घर-गांव में कोहराम मच गया। सैनिक सोनू की पिछले साल ही शादी हुई थी, उसकी पत्नी चन्द्रकला वर्तमान में गर्भवती हैं, उनके इलाज के दौरान उनके भाई मोनू रौतेला दिल्ली में ही थे। बताया जा रहा है कि सैनिक कोविड पॉजिटिव भी था जिसके कारण प्रशासन ने उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करने का निर्णय लिया है।