चमोली तपोवन में आपदा के बाद टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अब तक तपोवन टनल से 03 शव बरामद किये गये है। इस तरह आपदा में अब तक कुल 54 शव बरामद किये जा चुके हैं।
— chamoli police (@chamolipolice) February 15, 2021
इसके अलावा आपदा में 22 मानव अंगों को भी बरामद किया गया है। बरामद किये गए 54शवों में से 29 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि तपोवन सुरंग से अब तक कुल 8 शव बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। हम 24/7 काम कर रहे हैं। रैणी में 7 शव बरामद हुए हैं। इसलिए दो कार्य स्थलों से कुल 15 शव बरामद किए जा चुके हैं।
A total of 8 bodies have been recovered from here (Tapovan tunnel) so far. Operation is still underway, we are working 24/7. 7 bodies have been recovered in Raini, so a total of 15 bodies have been recovered from the two work sites: Aditya Pratap Singh, Deputy Commandant, NDRF pic.twitter.com/Bjl0lJIMNc
— ANI (@ANI) February 15, 2021