भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में टीम को शानदार जीत दिलाई थी। विकेटकीपिंग को लेकर उनकी आलोचना की गई थी लेकिन चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में उन्होंने दो-दो करामाती कैच लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
ऋषभ पंत के इन दोनों कैचों की जमकर तारीफ हो रही है। लोग ‘सुपरमैन’ ‘स्पाइडरमैन’ जैसे नामों से संबोधित कर उनकी दोनों वीडियो को शेयर कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऑली पोप का कैच देखकर सभी हैरान रह गए। पूरी टीम उन्हें बधाई देने के लिए उनके पास आई। स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस का उत्साह आसमान पर पहुंच गया। इससे के बाद उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर जेक लीच का एक और शानदार कैच लपका जिसके बाद विराट कोहली ने ऋषभ पंत को गले लगा दिया।
I fxxking love this guy!! @RishabhPant17 You Beauty!! What an amazingly spectacular marvelous catch!
— Sachin Budania (@SachinBudania11) February 14, 2021
Keep criticizing him, you haters! This boy gonna rip your all 🍑sses apart!!#INDvENG #ENGvIND #TeamIndia #RishabhPant #IshantSharma pic.twitter.com/Zr3aFrYUcG
What ! a Catch By Rishabh Pant😳🔥#INDvENG #RishabhPant #SirajMohammed pic.twitter.com/LoSgV09y2j
— Mukesh Rao (@mrao15722) February 14, 2021
A flying catch from @RishabhPant17 🦅
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
A wicket off his first ball in Test cricket in India 🇮🇳 for Mohammed Siraj ✅
What a wicket combo 🔝👌🏻
England lose their sixth wicket! #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/AEkb4H3wgI
बता दें कि आर अश्विन की 5 विकेट हॉल के दम पर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर समेट दिया है। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। मेजबान टीम को इस तरह पहली पारी में 195 रन की बढ़त हासिल है। फिलहाल भारत दूसरी पारी खेलने मैदान में उतर चूका है। समाचार लिखे जाने तक भारत का दूसरी पारी में स्कोर बिना नुक़सान के 31 रन था।