भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन आर अश्विन ने शानदार शतक जड़ दिया है। ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है। अश्विन ने 134 गेेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ अश्विन ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की। अगस्त 2016 के बाद अश्विन के बल्ले से शतक आया है। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने मैच में 481 रनों की बढ़त बना ली है। अश्विन ने अंतिम विकेट के रूप में आउट होने से पहले 106 रन बनाये।
मोहमद सिराज ने उनका शानदार साथ निभाया और अंतिम विकेट के लिए 49 रनों की भागीदारी निभाई। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम मैदान में खेलने उतर चुकी थी इंग्लैंड को यह टेस्ट जीतने के लिए 482 रनो की दरकार है।
बता दें कि सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे इसके जवाब में इंग्लैंड 134 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की और मुश्किल लग रही विकेट पर 286 स्कोर बना डाला।