गंगौत्री धाम से श्रषिकेश की ओर आ रही यात्रियों से भरी बस नालूपानी के पास 300 फीट नीचे भागिरथी मे जा गिरी। जिसमें 22 लोंगो की दर्दनाक मौत हो गई ओर 8 लोग बूरी तरह घायल हो गये। हांलाकि अभी सरकार की ओर से 20 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। कुछ लोग अभी भी लापता बताऐ जा रहे हैं
बस मे चालक समेत 30 यात्री सवार थे बताया जा रहा कि सभी यात्री इंदौर के रहने वाले थे। जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, स्थानीय पुलिस रेस्क्यू में जुटी है। खाई गहरी होने की वजह से इसमें दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बाईक सवार को साईट देने के चक्कर मे चालक अपना सन्तुलन खो बैठा ओर बस खाई मे जा गिरी।
हादसा मंगलवार शाम करीब छह बजे उत्तरकाशी मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर ऋषिकेश की तरफ गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास हुआ। हादसे में घायल युवती ने बताया कि बस में चालक और हेल्पर समेत 30 लोग सवार थे। डीएम उत्तरकाशी के अनुसार बस का एक हिस्सा भागीरथी में समाया हुआ है, यहां से जवान किसी प्रकार रस्सों के सहारे नदी के बीच पहुंचे। फिर घायलों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करने का काम शुरू हुआ। रात तक कुल सात घायलों को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ सीएचसी पहुंचाया गया। देवभुमि मे हर दिन हो रही दुर्घटनाऐं चिंता का विषय बनी हुई हैं ।
')}