उत्तराखंड के सियासी गलियारों से एक बार फिर सत्ता परिवर्तन की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुँच चुके हैं सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये भी स्थति साफ़ कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफ़ा लिखा है उन्होंने जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत अब उप चुनाव संभव नहीं है इसलिए वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं।
उन्होंने संवैधानिक संकट का हवाला देकर की इस्तीफे की पेशकश की है। कल देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कल देहरादून पहुंचकर नए सीएम के नाम पर मुहर लगाएंगे। इस तरह उत्तराखंड को एक और सीएम मिलना लगभग तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मिलने का समय माँगा है, जल्द ही वे उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे।