सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे के सवाल पर कुछ नहीं बोले लेकिन अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कोविड काल के दौरान आम जनता को राहत दी, राज्य में बड़ी संख्या में नियुक्तियां हो रही है और हर विभाग में खाली रिक्त पड़े पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगे। विद्यालय शिक्षा में 5944 पद, वन विभाग में 2507 ऊर्जा में 2021, उच्च शिक्षा में 698 सिंचाई में 796, पशुपालन में 305 कृषि में 470 पद, ग्रामीण विकास में 474 पद, लोक निर्माण विभाग में 312 पद, पंचायती राज में 353 पद, उद्यान में 314 पद, खाद्य सुरक्षा में 46 पद, पेयजल 100 पद, समाज कल्याण में 103 पद, जनजाति कल्याण 158 पद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति 825 पद पर भर्ती होगी। ऐसे 22340 कुल पदों की भर्ती होनी है। कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए टेबलेट देने का निर्णय लिया है। कोरोना के चलते रोजगार पर बुरा प्रभाव पड़ा है ,राज्य में 20 हज़ार नियुक्तियों को देने का प्रयास है। स्वरोजगार हेतु राज्य में सब्सिडी दी जा रही है, कहा कि कोरोना का सम्पूर्ण अर्थ व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है। कहा कि डीबीटी के माध्यम से राहत दी गयी और लगभग 2 हजार करोड़ की राहत सहायता प्रदान की गयी। पर्यटन स्वरोजगार से जुड़े लोगों को राहत पहुंचायी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ घोषणाएं मैं नहीं कर पाया था वो कर दी हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सैंवधानिक संकट के चलते इस्तीफ़ा देंगे। उन्हें मुख्यमंत्री बनें रहने के लिए 10 सिंतबर से पहले विधानसभा का सदस्य बनना था। लेकिन चुनाव आयोग नियमों के साथ कोविड को खतरे को देखते हुए चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है। वे जल्द राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप सकते हैं। कल देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमे एक बार फिर नए चेहरे को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जाएगी।