पौड़ी गढ़वाल: 05 मार्च 2021 को विकास सिंह रावत पुत्र आलम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अपनी बुलट नम्बर UK15-B-9580 के चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल निस्तारण व शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा 09 अगस्त को खिवाई बढोत रोड़ पर घटना में प्रयोग की गयी एक्टीवा स्कूटी सफेद रंग के साथ प्रवीण उर्फ देव व उसके एक अन्य साथी अजय उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया गया कि वे अपने एक और अन्य साथी विनीत पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी अतरौली गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के साथ इसी स्कूटी एक्टीवा को साथ लेकर मार्च में कोटद्वार आये थे।
कोटद्वार से उन्होंने बुलट नम्बर UK15-B-9580 को चोरी कर लिया इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि वे पहले भी दिल्ली, गाजियाबाद, व उत्तराखण्ड के देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, हरिद्वार में भी कई गाड़िया चोरी कर चुके हैं। इनके द्वारा चोरी की गाडियों को नेपाल में बेच दिया जाता है।
बुलट संख्या UK15-B-9580 को भी इनके द्वारा नेपाल बेच दिया गया है। गाड़ियो की चोरी के मामलों में ये लोग पहले भी कईं राज्यों/जिलों से जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये किराये पर कमरा लेकर कम समय के लिये रहते हैं और पुलिस इन्हें न पकड़ पाये इसलिये अपना निवास बदलते रहते हैं। चोरी किये गये वाहनो को बेचकर जो धन प्राप्त होता है, वह धन गैंग लीड़र प्रवीण के पास रहता है। जिससे वह गैग का संचालन करता हैं। जनपद पुलिस द्वारा उक्त अभियोग के सम्बन्ध नेपाल से भी जानकारी की जा रही है। अब तक पता चला कि प्रवीण उर्फ देव पुत्र राजवीर के खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकदमे व अजय उर्फ सोनू के खिलाफ 40 मुकदमें दर्ज हैं। इनके एक साथी विनीत पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की पुलिस तलाश कर रही है।