देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के द्वारा 21 फरवरी 2021 को उत्तराखण्ड पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस/अभिसूचना/सशस्त्र पुलिस/पी०ए०सी०) की विभागीय पदोन्नति लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने उक्त लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा सेवा अभिलेख मूल्यांकन अंक के आधार पर आयोग के द्वारा पदनाम में चयनित अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वैबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दी है।
चयनित अभ्यर्थियों में मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष) में 230, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस (महिला) के 28, मुख्य आरक्षी अभिसूचना 135, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस 215, मुख्य आरक्षी पी०ए०सी०/आई0आर0बी0 (पुरुष) 236 और मुख्य आरक्षी पी०ए०सी०/आई0आर0बी0 (महिला) के 12 अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे साक्ष्य सहित प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर दे दें, उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आप भी रिजल्ट यहाँ DOWNLOAD पर क्लिक कर देख सकते हैं।
जल्द हो सकती हैं उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1500 पदों पर भर्ती-
बताया आ रहा है कि परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद पुलिस विभाग में 1500 पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है। इसलिए पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत जल्दी खुशखबरी आ सकती है।