देहरादून : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 11 अगस्त 2021 को जारी विज्ञापन में वन विभागान्तर्गत वन क्षेत्राधिकारी के 40 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 रखी गई थी लेकिन 27 अगस्त को जारी आदेश में आवेदन करने की अंतिम तिथि को 17 सितंबर 2021 तक बढ़ाया गया था साथ ही इसमें आयुसीमा में संसोधन करते हुए एक वर्ष की छूट प्रदान की गई थी।
अब एक बार फिर UKPSC द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए रिक्त पदों की संख्या में संसोधन किया गया है। अब 40 पदों की जगह 46 पदों पर भर्ती होगी। साथ आवेदन करने की तिथि को भी बढ़ाया गया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये संशोधित अधियाचन के आलोक में ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए 08 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ाया गया है।
शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये संशोधित अधियाचन में उपश्रेणीवार रिक्तियों की संशोधित/परिवर्तित संख्या “शून्य” होने की दशा में अभ्यर्थियों को उनकी मूल श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा। विज्ञापन की अन्य शेष शर्ते मूल विज्ञापन दिनांक 11 अगस्त, 2021 एवं संख्या-126/06/ई०-4/डी०आर० (एफ0आर0ओ0)/2016-17, दिनांक 27 अगस्त, 2021 के अनुक्रम में यथावत रहेंगी।
आपको भी वन क्षेत्राधिकारी के रिक्त पदों के लिए आवेदन भरने के लिए UKPSC की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर जाना होगा। संसोधित पदों की जानकारी निम्नवत दी गई है, सीधे आवेदन हेतु आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ पर विजिट करें।