उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा बृहस्पतिवार को उत्तराखंड चारधाम यात्रा से रोक हटाये जाने के बाद आज 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। न्यायालय के निर्देशों के आलोक में चारों धामों में से बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 1000( एक हजार), केदारनाथ हेतु 800( आठ सौ), गंगोत्री हेतु 600( छ: सौ) यमुनोत्री धाम हेतु 400 ( चार सौ ) श्रृद्धालु दर्शन हेतु पहुंच सकेंगे।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक चारधाम हेतु 42 हजार से अधिक ई पास जारी किये जा चुके है। तथा 2530 से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर लिए है। धामों में श्रद्धालु किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर रहे है तथा कोरोना प्रोटोकॉल एवं सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य किया गया है।
गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि आज बदरीनाथ धाम हेतु 1645, केदारनाथ हेतु 2160, गंगोत्री हेतु 788, तथा यमुनोत्री हेतु 598 ई पास जारी हुए। कल ओर आज तक कुल 42 हजार से अधिक ई पास जारी हुए जिनमें दिन तक श्री बदरीनाथ धाम 9989, केदारनाथ हेतु 18934, गंगोत्री हेतु 4727, यमुनोत्री हेतु 4361 ई पास जारी हो चुके है। अभी लगातार ई पास बनाए जा रहे है।
चारों धामों में आज अपराह्न तक 1267 तीर्थ यात्री पहुंचे जिसमें से आज श्री बदरीनाथ धाम 368 तथा श्री केदारनाथ धाम 536 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये जबकि श्री गंगोत्री में 275 तथा यमुनोत्री धाम में 88 तीर्थ यात्रियों ने दिन तक दर्शन किये।
जबकि कल तक कुल 1273 तीर्थयात्री चारधाम दर्शन कर चुके है। इस प्रकार अभी तक 2500 से अधिक तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके है।
चारों धामों में कोरोना बचाव मानकों का पालन करते हुए निरंतर पूजा अर्चना के साथ तीर्थ यात्री निर्धारित दूरी से दर्शन कर रहे है।।
मानक प्रचालन प्रक्रिया ( एसओपी ) के मुताबिक कोरोना बचाव मानकों एवं छ: फीट की सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालु चार धामों में दर्शन कर रहे है। न्यायालय से प्राप्त निर्दशों / सरकार द्वारा जारी एसओपी के क्रम में श्रद्धालुओं को सभी निर्धारित मानकों का पालन करवाया जा रहा है। देवस्थानमों / मंदिरों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है।
ई पास, कोरोना रिपोर्ट, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, स्मार्टसिटी रजिस्ट्रेशन की जांच के बाद एक समय में तीन तीर्थ यात्रियों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। दर्शन पंक्तियों में तीर्थयात्रियों को सामाजिक दूरी को बनाए रखने हेतु निर्धारित वृत्त बनाए गये है। उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार श्री गंगोत्री धाम एव़ श्री यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों के आने का क्रम जारी है सभी यात्रा ब्यवस्थाओं को दुरस्त किया गया है।
देवस्थानम् बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी .डी. सिंह ने जानकारी दी कि देवस्थानों में आवास, खान-पान, चिकित्सा-स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता पर भी फोकस किया जा रहा है। तीर्थयात्रियों तथा देवस्थानम् बोर्ड कर्मचारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नवंबर माह के मध्य तक चारों धामों के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जाते है। इस बार चारधाम यात्रा कोरोना संकट के चलते समय पर शुरू नहीं हो पायी थी हालांकि राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू करने हेतु अपना पक्ष उच्च न्यायालय के समक्ष रखा। इस बीच चारों धामों में चारधाम यात्रा शुरू करने हेतु धरने प्रदर्शन होने लगे थे अब चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है अत: सभी ने धरना, प्रदर्शन आंदोलन को समाप्त कर दिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/RE6xjqmMLG8″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>