उत्तराखंड की बेटी नैनीताल निवासी शैलजा पांडेय ने आईएएस परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल कर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया है। शैलजा ने अपनी मेहनत और लगन से यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। उनकी माता डा. शोभा पांडे जिला अस्पताल बीडी पांडे में डाक्टर हैं और पिता दीप पांडे ऊर्जा निगम में मुख्य अभियंता हैं। उन्होंने सेंट मेरी कॉलेज से 2011 में दसवीं की परीक्षा और 2013 में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने एनआईटी मध्य प्रदेश से बीटेक किया। एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग किया।
इसके बाद इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में सलेक्शन होने के बाद वह अहमदाबाद में प्रशिक्षण ले रही हैं। बचपन से ही आईएएस बनने का लक्ष्य बना था, फिर शैलजा सब कुछ भूल कर पढ़ाई में जुट गईं। सिविल सेवा 2018 में पहले वे 266 वीं रैंक हासिल कर चुकी थी लेकिन उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा और फिर से अपनी रैंक में बड़ा सुधार करते हुए एक बार फिर आईएएस बन गई हैं। उनकी सफलता की खबर मिलने के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सभी लोग शैलजा की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2021 के रिजल्ट जारी, उत्तराखंड के इन युवाओं ने भी पास की परीक्षा-
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2021 के रिजल्ट जारी हो गए हैं इस परीक्षा में उत्तराखंड के हरिद्वार के उत्कर्ष सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2021 में 172 रैंक प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। उत्कर्ष 2018 में आई एफ एस, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में 14 रैंक प्राप्त कर चुके हैं जबकि इंडियन सिविल सर्विस में उन्होंने 306 रैंक प्राप्त की थी।
वहीं अल्मोड़ा रानीखेत जनौली गांव निवासी तुषार मेहरा ने इस परीक्षा में 306 रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, हालांकि तुषार का कहना है कि वे दुबारा अपनी रैंक को सुधारने के लिए प्रयास करेंगे, बता दें कि उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की है वे अभी 23 साल के हैं और न्यू आवास विकास हल्द्वानी में रहते है। उन्होंने आइआइटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।