अंडर-19 वीनू माकंड ट्रॉफी के पहले लीग मुकाबले में उत्तराखंड को हरियाणा के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ECIL ग्राउंड, हैदराबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 44.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाये। इसके बाद हरियाणा ने जीत के लिए मिले 160 रनों के लक्ष्य को दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
आज उत्तराखंड की और से कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया। विदित जोशी ने 31 रनों की पारी खेली जबकि आरुष ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गेंदबाजी में टीम का प्रदशर्न अच्छा रहा लेकिन ओपनिंग गेंदबाज सत्यम बालियान के पहले दो ओवर में अच्छे खासे रन खर्च हो गए। जिससे टीम को मैच में बहुत पीछे कर दिया हालांकि उत्तराखंड की टीम ने अच्छी वापसी की और आखिर तक हरियाणा की टीम पर हावी रहे, रन रेट काफी कम था जिसके चलते हरियाणा की टीम ने दो विकेट से मुकाबला जीत लिया। हरियाणा ने यह लक्ष्य 38.4 ओवर में हासिल किया। मैच का स्कोरकार्ड आप यहाँ देख सकते हैं —>> स्कोरकार्ड
बता दें कि आज अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी का पहला लीग मुकाबला भी खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया। उत्तराखंड और राजस्थान को दो-दो अंक बाटें गए।