उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 4759 मामले सामने आए जबकि आज 2712 मरीज स्वस्थ हुई है और सक्रिय मरीजों की संख्या 28907 पार पहुंच गई है। आज 7 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज अल्मोड़ा में 143 बागेश्वर में 120 चमोली में 243 चंपावत में 112 देहरादून में 1802 हरिद्वार में 607 नैनीताल में 565 पौड़ी गढ़वाल में 259 पिथौरागढ़ में 176 रुद्रप्रयाग में 159 टिहरी गढ़वाल में 108 उधम सिंह नगर में 395 और उत्तरकाशी में 70 मामले सामने आये हैं। आज 33365 लोगों के सैंपल्स नेगेटिव पाए गए जबकि अभी 28000 से अधिक सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।
24 घंटे के अंदर 4759 मामले आये सामने, कोरोना से सात मरीजों की मौत
Leave a Comment
Leave a Comment