उत्तराखंड और सर्विसेज के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन उत्तराखंड ने पहली पारी में बढ़त बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टॉस हारने के बाद सर्विसेज की टीम ने अपनी पहली पारी में 78.4 ओवर में 176 रन बनाये थे। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 79.2 ओवर में 248 रन बनाकर पहली पारी में 72 रन की बढ़त कायम की।
उत्तराखंड की टीम के लिए कमल कन्याल ने 11 चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली बता दें कि कमल हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के निवासी हैं और उनके पिता उमेश कन्याल कुमाऊं रेजीमेंट से रिटायर्ड हैं। आज उनके साथ मैदान में हल्द्वानी के ही रहने वाले दीक्षांशु नेगी ने भी शानदार पारी खेली उन्होंने 9 चौके 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाये। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 91 रनों की भागेदारी निभाई इसके अलावा मयंक मिश्रा ने 3 चौके, 2 छक्के की मदद से 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। ख़ास बात यह है कि मयंक मिश्रा भी हल्द्वानी निवासी हैं। इस तरह तीनों हल्द्वानी के धुरंधरों की शानदार बेटिंग के चलते उत्तराखंड ने पहली पारी में सर्विसेज पर 72 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में उतरी सर्विसेज की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। उत्तराखंड अभी भी 43 रनों से आगे है अब देखना होगा कि सर्विसेज की टीम लीड देने के बाद उत्तराखंड के सामने जीत के लिए कितना बड़ा लक्ष्य रखती है।