बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केंद्र सरकार ने Y कैटगरी की सुरक्षा प्रदान की है। इसका मतलब है कि पूरे भारत में विवेक अग्निहोत्री जहां भी जाएंगे, उनके साथ CRPF के जवान मौजूद रहेंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा विवेक को दी है। विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और उनके घाटी से पलायन की कहानी को अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया है। वहीं कई लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री और फिल्म के स्टार्स को काफी कुछ सुनने को मिल रहा है जिसे देखते सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते हो चुके हैं। आज से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पिछले शुक्रवार 11 मार्च को रिलीज किया गया था। फिल्म रिलीज होने के बाद लगातार बढ़िया बिजनस कर रही है। पूरे एक हफ्ते में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस किया है। अभी तक 7 दिन में फिल्म ने कुल 95.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, चिन्मय मांडलेकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।