राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए 223 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 207 रन बना पाई। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 222 रन बनाए। यह इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है जोस बटलर 116 रन, देवदत्त पडिक्कल 54 रन और कप्तान संजू सैमसन 19 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
जीत के लिए 223 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाया। आखिरी ओवर जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी पहली 3 गेंदों पर रोवमैन पॉवेल ने लगातार 3 छक्के लगाए। तीसरी गेंद हालांकि कमर से ऊपर की लग रही थी लेकिन अंपायरों ने इसे नो बॉल नहीं दिया ऋषभ पंत अंपायर के इस कॉल से नाराज थे और चाहते थे कि नो बॉल चेक हो लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे ऋषभ चाहते थे कि अगर नोबॉल चेक नहीं होगी तो खिलाड़ी वापस लौट जाएं, उन्होंने मैदान में अपने खिलाड़ियों को वापस लौटने का इशारा भी किया। काफी देर ड्रामे के बाद अंपायर और राजस्थान के खिलाड़ियों द्वारा पंत को मनाया गया। आखिरकार मामला तो शांत हो गया लेकिन दिल्ली मैच हार गई। बची हुई तीन गेंदों में सिर्फ दो रन ही बन सके। एक्सपर्ट का मानना था कि ऋषभ पंत की यह एक शर्मनाक हरकत थी अगर खिलाड़ी वापस ड्रेसिंग रूम में लौट जाते तो यह आईपीएल की गरिमा को बहुत बड़ी चोट पहुंचती।
मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत ने उस बॉल को टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया और उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे पूरे खेल में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें मौका दिया, मुझे लगा कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती थी लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। बता दें कि दिल्ली राजस्थान के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में हुए ड्रामे के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोग ऋषभ पंत के फैसले की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जोड़ा जब वे भी राजस्थान के साथ हुए मैच में नोबॉल के लिए ही अंपायर से लड़ गए थे। ऋषभ पंत के इस अंदाज को कुछ यूजर्स गली क्रिकेट से जोड़ते हुए मजे भी ले रहे हैं। देखिए –
ये तो गांव के टूर्नामेंट वाला काम कर दिया ऋषभ पंत ने 😂 एंट्री वापस करो म्हारी हम ना खेलरे टूर्नामेंट
— 🦁 (@AndColorPockeT) April 22, 2022
Umpire has not given No Ball.
Rishabh Pant be like: Aise cheating hoga to mai nhi khelega 😂😂#RRvsDC #IPL pic.twitter.com/2D6vmlQTBz
— ‘Akshay Khurana’ (@AkshayK_Twt) April 22, 2022
RR and No Ball Fight in Last Over while Chasing. pic.twitter.com/M4SNv1DdjX
— Sharukh (@StanMSD) April 22, 2022
Angry Rishab Pant Asking Rovman Powell To Stop The Play. Poor Poor Umpiring, Watch The Video Here Exclusive. #IPL2022 #DCvsRR #RishabhPant pic.twitter.com/pFWjYF0p4n
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) April 22, 2022