मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत अपने नैनीताल के दौरे पर हैं इस बीच उन्होंने नैनीताल के घिरते जल स्तर का जायजा लिया त्रिवेन्द्र रावत 12 जून से शुरू होने वाली मानसरोवर यात्रा को लेकर भी गंभीर दिखे उन्होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा को लेकर उनकी सरकार गंभीर है और इस में जरूरी सुधारों के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि वो खुद एक दिन गूंजी में तीर्थयात्रियों के साथ रहेंगे
नैनीताल झील के गिरते जलस्तर पर उन्होंने चिंता प्रकट की , अब नैनीताल झील की देख रेख PWD की जगह उत्तराखंड जल संसाधन करेगा उन्होंने झील में तुरंत सुधारीकरण को लेकर झील के लिए 3 करोड़ रूपये स्वीकृत किये आपको बता दें कि पिछले 2 महीनों से नैनीताल झील के जलस्तर में तेज़ी से गिरावट हो रही है जो कि नैनीताल की सुन्दरता का प्रतीक है और भारत ही नहीं पूरा संसार ही इस झील का दीवाना है ऐसे में इस झील को बचाने के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन आगे भी आ रहे हैं. ')}