टिहरी : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिनांक 31 मई, 2022 को शिमला से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया जायेगा। मा. प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जनपद में बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी एवं कृषि विकास केन्द्र रानीचौरी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम स्थल में एलईडी/प्रोजेक्टर/टीवी व्यवस्था, कनेक्टीविटी, साउण्ड सिस्टम, लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक आवाजाही हेतु परिवहन की व्यवस्था, लाभार्थियों एवं अन्य हेतु बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं भोजन आदि व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों हेतु निमत्रंण पत्र, लाभार्थियों को दिये जाने वाले सर्टिफिकेट, सेल्फी प्वाइंट, कार्यक्रम स्थल बैकड्राप आदि पर भी चर्चा कर व्यवस्थाएं करने तथा कार्यक्रम का समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि लाभान्वित लाभार्थियों की सफलता की कहानी ‘तब और अब‘ पर न्यूज स्टोरी एवं अच्छे फोटोग्राफ्स् तैयार कर प्रचारित-प्रसारित करवायें।