उत्तराखंड देवों की भूमि मानी जाती है यहाँ की हवा में भी देव निवास करते हैं और धरा पे भी. हनुमान जी का धाम और बाबा नीम करासी की तपोस्थली जहाँ लोग बाबा का अटूट आशीर्वाद पाने के लिए लोग देश विदेश से आते हैं दुनिया की बड़ी बड़ी हंस्तियों ने बाबा की शरण में आकर ही अपनी किस्मत बदली जिसे फेसबुक के जन्मदाता मार्कजुकेबर्ग भी सामिल हैं.
गुरुवार 15 जून को झीलों की नगरी नैनीताल से मात्र 22 किमी की दुरी पर बाबा नीम करोली का मंदिर कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है यहाँ भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जहाँ हजारों भक्त कई किलोमीटर की लाइन लगाकर बाबा को प्रसाद चढ़ाते हैं और फिर प्रेम पूर्वक प्रसाद ग्रहण करते हैं
बताया जाता है कि बाबा को गाय के घी से बने मालपुवें पसंद थे इसलिए लोग बड़ी मात्रा में बाबा को मालपुवे का भोग चढ़ाते हैं बाबा के भक्त विदेशों से बहुत जादा मात्रा में आते हैं इस मंदिर में इस मेले के लिए सभी तेयारियां पूरी कर दी गयीं हैं भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनाद रहेगा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी भक्तों की परेशानियों का भी ख़याल रखा जाएगा. ')}