उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ी हुई है। लगातार दो दिनों से तीन सौ से अधिक मामले सामने आये हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 308 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती हुई 1496 हो गई है। आज 164 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे वहीं, अच्छी खबर यह रही कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की जान नहीं गई है। बता दें कि गुरूवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 13.73% है।
उत्तराखंड में जिलेवार मिले मरीजों में देहरादून में 177 कोरोना के मामले मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 32, नैनीताल में 34, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 16, उधम सिंह नगर में 7, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चंपावत में 1, पौड़ी में 12, टिहरी में 4, रुद्रप्रयाग में 1 और पिथौरागढ़ में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।