उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC )भर्ती घोटालों और विधानसभा में अपनों को पहले वाली नीति से भर्ती मामले के खुलासों के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर दिख रहा है। बुधवार को राजधानी देहरादून की सड़कों पर हजारों संख्या में युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदशर्न कर प्रदेश में अब तक हुई परीक्षाओं की CBI जांच की मांग की। इस दौरान युवाओं ने VDO/VPDO, सचिवालय भर्ती, वन दरोगा परीक्षा निरस्त करने की मांग भी उठाई, इसके अलावा उत्तराखंड में महिला आरक्षण रोकने और विधानसभा में हुई भर्ती को लेकर रोष व्यक्त किया।
बेरोजगार युवा पहले परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए, उसके बाद हाथों में तख्तियां लेकर तिब्बती बाजार, लैंसडाउन चौक, कनक चौक से होते हुए सचिवालय तक रैली निकाली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, शांतिपूर्वक हुए इस प्रदशर्न में पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए युवाओं से संवाद कायम किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोषा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी आशाओं और अपेक्षाओं के अनुसार इन सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी। किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
UKSSSC पेपर लीक मामले में हुई 35 वीं गिरफ्तारी-
उधर UKSSSC पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फ़ोर्स उत्तराखण्ड (STF) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में आज एसटीएफ ने 35वीं गिरफ़्तारी कर ली है। इसके साथ ही यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व में गिरफ्तार चार अभियुक्तों की जुडिशल रिमांड की कार्यवाही भी सचिवालय रक्षक परीक्षा लीक मुकदमे में की गई है वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा मामले में भी 2 अभियुक्त पहले गिरफ्तार हो चुके हैं पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार अलग-अलग दर्ज तीन मुकदमों में कुल 38 लोग की गिरफ्तारी हो चुकी है।