पौड़ी के श्रीनगर में उफल्डा के पास माल ढइय्या में एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा गिरी में गिर गई। यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ। जानकारी के अनुसार, देर शाम करीब 8:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा सूचना दी गई की उपलदा मालधय्या के पास एक कार अलकनंदा नदी में लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस आपदा टीम और SDRF मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।
मौके पर क्षेत्राधिकारी श्यामदत्त नौटियाल के निर्देशन में घायल को SDRF की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कर दिया गया है। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है एवं सुरक्षित है। घायल व्यक्ति की पहचान गौरव मियां पुत्र दिनेश मियां उम्र 30 वर्ष निवासी -डांग श्रीनगर के रूप में हुई है। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया की कार मे वह अकेला ही था और उफल्डा में हुंडई शो रुम से वापस अपने घर जा रहा था, राह में अचानक ही हादसा हो गया नदी में पानी कम होने की वजह से व्यक्ति की जान बच गई।