महिला क्रिकेटर निष्ठा फारसी ने बीसीसीआई मैच रेफरी कोर्स और परीक्षा पास कर ली है। बीसीसीआई ने बैंगलोर में मैच रेफरी कोर्स और परीक्षा आयोजित की थी। बीसीसीआई इस परीक्षा में पास होने वाले शीर्ष 14 उम्मीदवारों को बीसीसीआई मैच रेफरी के पैनल में शामिल करेगी। इन उम्मीदवारों के लिए नवंबर-दिसंबर 2022 में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने निष्ठा को इस परीक्षा में पास होने पर बधाई दी है। एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई है कि निष्ठा फारसी ने बीसीसीआई की अखिल भारतीय रेफरी परीक्षा पास कर ली है। अब उन्हें बीसीसीआई के रेफरी पैनल में शामिल किया जाएगा। बोर्ड ने निष्ठा को मैच रेफरी के रूप में उनके भविष्य के बीसीसीआई कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। निष्ठा ने अपने कैरियर में सीनियर महिला-A टीम से खेलते हुए 28 एकदिवशीय मुकाबलों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 494 रन बनाये हैं। वह उत्तराखंड क्रिकेट के लिए एपेक्स सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रही चुकी हैं।