उत्तराखंड के चमोली जिले के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वाँ स्थान प्राप्त करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वाँ स्थान प्राप्त किया जिसके बाद उन्हें ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
बता दें कि परमजीत भारतीय नौ सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में मात्र 1 घंटा 20 मिनट 6 सेकंड में रेस वाक खत्म कर ओलंपिक के लिए क्वालफाई किया। परमजीत ने ओलंपिक के क्वालफाई करने पर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। इसके अलावा उनके गांव खल्ला मंडल सहित पूरे चमोली जिले में भी ख़ुशी की लहर है। चमोली पुलिस ने परमजीत को शुभकामनाएं दी हैं इसके अलावा सोशल मीडिया पर पूरे भारतवर्ष से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।