आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आगामी मानसून सत्र को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार नैनीताल में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित की बैठक।
मानसून सत्र से निपटने के लिए सभी जनपदस्तरीय एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को 15 जून तक सभी तैयारियॉ पूर्ण करने के दिए निर्देश।
लोक निर्माण, विद्युत, पेयजल, एनएच, पीएमजेएसवाई, पूर्ति विभागों के अलावा सहित सभी कार्यदायी संस्थााओं के अधिकारियों को 15 जून तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश।
आपदा के कार्यों में किसी भी अधिकारी के स्तर से कमी पाई गई तो दोषी के विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्यवाही।
जेसीबी की तैनाती करते हुये ऑपरेटरों के मोबाईल आपदा कन्ट्रोल रूम में प्रेषित किये जायेंगे। जिन सड़क मार्गों के आस-पास मलबा पड़ा है उन्हें तत्काल किया जाएगा साफ़।
24×7 की तर्ज पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की निर्देश। जनपद में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करने के भी दिए निर्देश।
संवेदनशील विद्यालयों का चिन्हिकरण किया जाएगा। चिकित्सालयों मे पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाईयों, एंबुलेंस की उपलब्धता रखी जाय। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियो को मानसून अवधि में अलर्ट रहने के निर्देश दिए।