विकासनगर की घटना के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रयाप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति सौहार्दपूर्ण बनाए रखने पर जोर दिया गया है, डीआईजी/एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ/उत्तेजक/साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्यवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आपके क्षेत्र में अगर कोई ऐसा कृत्य कर रहा है जिससे सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब हो सकता है तो उसकी शिकायत तुरंत ही अपने नजदीकी थाने में करें या फिर आप मुझसे भी इसकी सीधे शिकायत कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक जानकारी पर बिल्कुल भी भरोषा न करें।
#अपील
सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ/उत्तेजक/सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले बयान/ वीडियो जारी करने वालो को DIG/ SSP देहरादून की स्पष्ट चेतावनी :-तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर की जा रही है सख्त कार्रवाई।आम जन से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की कि अपील। pic.twitter.com/Vaypjrka6D
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 8, 2023