टिहरी गढ़वाल :– एनएच 58 में गूलर के समीप एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने की सूचना है। हादसे में 11 यात्रियों में से 05 को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है SDRF टीम द्वारा तीन शवों को बरामद किया गया है जबकि तीन यात्री अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आज तड़के सुबह सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर गंगा में समा गई। सूचना पर SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्काल सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाकर अत्यंत विषम परिस्थितियों में वाहन में सवार 11 यात्रियों में से 05 को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य 06 यात्रियों की तलाश में SDRF का सर्च ऑपेरशन गतिमान है, जिसमें से तीन शव बरामद किये जा चुके हैं।
केदारनाथ यात्रा से लौट रहे थे यात्री-
वाहन में सवार यात्री दिल्ली, पंजाब, बिहार, हैदराबाद के निवासी है, जो विगत रात्रि इस मैक्स वाहन में सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर ने गंगा से तीन शव बरामद किए हैं। घायलों में बिजेंदर 46 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार 27 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार 25 वर्ष पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी 25 वर्ष पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद शामिल है, सभी को चोट आई।