योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जी ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दी योग दिवस पर उन्होंने कहा कि योग अपनाकर निरोग रहा जा सकता है ऋषिकेश को योग की राजधानी मानी जाता है जो कि देहरादून का हिस्सा है योग से देहरादून को नयी पहचान मिली है उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति से जुडी है
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डोईवाला राजकीय अस्पताल के लिए 1 करोड़, 65 लाख स्वीकृत करने की घोषणा की आई.आई.टी डोईवाल को उच्चीकृत कर एक राष्ट्रीय संस्थान के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की इसके अलावा सुर्यधार में बाँध के लिए 64 करोड़ स्वीकृत किये
यह भी पढ़ें- प्रेम नगर में योग दिवस पर बोले सतपाल महाराज
उन्होंने डोईवाला क्षेत्र के लिए स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजकीय अस्पताल डोईवाला में निशुल्क इलाज की योजना बनायीं जायेगी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्र अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल भी सामिल थे. ')}