मिस उत्तराखंड अनुकृति गुसाईं को मिस रिफ्रेसिंग ब्यूटी चुना गया है फिमिना मिस इंडिया 2017 ग्रैंड फिनाले की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं फिनाले से पहले ही सब टाइटल कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है इन्ही कांटेस्ट के तहत बुधवार को मिस रिफ्रेशिंग ब्यूटी का भी आयोजन किया गया जिसमे अनुकृति ने दुल्ली, यूपी, पंजाब, मिजोरम और सभी राज्यों की प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ये अवार्ड अपने नाम किया
यह भी देखिये- ये है वो विडियो जिसे अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले में पेश करेंगी
ये टाइटल उसे दिया जाता है जो प्रतिभागी हर कांटेस्ट में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है और वेल ड्रेस के साथ जो हमेशा फ्रेश रहता हो इसके अलावा अनुकृति की कॉस्टयूम भी बेस्ट 5 में पहुच गयी हैं अनुकृति ने क्लीन गंगा सेव गंगा के सन्देश पर आधारित ड्रेस खुद डिज़ाइन किया है इस सुन्दर ड्रेस के माध्यम से वो देश को सन्देश देना चाहती हैं कि गंगा जब निकलती है तो कितनी स्वच्छ होती है और धीरे धीरे कितनी गन्दी हो जाती है ‘क्लीन गंगा सेव गंगा’
ऐसे करें वोट-
आप सबसे पहले पहले यहाँ http://toi.in/superjudge इस लिंक पे क्लिक करें साईट खुलने के बाद आपने पहने नम्बर पे अनुकृति को सेलेक्ट करना हैं उसके अलावा आपको अन्य सभी प्रतिभागियों में से आपको अपनी दूसरी और तीसरी पसंद भी चुननी होगी उसके बाद ही आपका वोट हो पायेगा जब आप अपने तीनो पसंद चुन लें उसके बाद वोट सबमिट करना न भूलें आप अनुकृति को वोट देने के लिए इस लिंक का स्तेमाल फेसबुक व्हटसैप पे भी कर सकतें हैं हमारी इस पोस्ट को शेयर कर अनुकृति को जादा से जादा वोट दिलाएं
')}