देहरादून की सड़कों सुबह साथ बजे से ही जीसीबी की मशीने अवैध निर्माण को गिराती दिखी जिला प्रसाशन ने भारी पुलिस बल के साथ गुरूवार सुबह से ही अलग अलग क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने हटाने का काम शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान की सबसे पहले घंटाघर के पास दर्शन लाल चौक पहुंची। यहां आरके स्टुडियों के बाहर छज्जे, सीढ़ियां व उसके सामने के अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया। अतिक्रमण हटाने के लिए जीसीबी के साथ ही मजदूरों को भी साथ रखा गया है। कई जगहों पर बिजली के पोल व तारें जीसीबी के प्रयोग करने में बाधा बन रहे हैं।
जिला प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने निकली है। कई जगहों पर ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रक में जनेरेटर रखा गया है जिससे ड्रिल मशीन को चलाया जा रहा है। प्रशासन की तैयारी को देखते हुए लग रहा है कि जितना चिन्हित निर्माण है उससे ज्यादा किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं है
यह भी पढ़ें – देहरादून में पिछले 2 महीने में 13 कोबरा और 3 रसैल वाइपर सांप
क्योंकि ये फैसला हाईकोर्ट का है इसलिए इस मामले में कोई ख़ास विराध देखने को नहीं मिला दुकानदारों के लिए समस्या तो होनी ही थी व्यापारियो की विरोध की और अधिकारियों का बिलकुल भी ध्यान नहीं है अतिक्रमण हटाओ के इस महाअभियान से नेता लोग दुरी बनाये हुए हैं सड़कों पर तमाशा देखने वालों की जादा संख्या हो रही है जिससे जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. ')}